Dehradun : अधिकारीयों को CM के कड़े निर्देश, लॉकडाउन का सख्ती से कराएं पालन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अधिकारीयों को CM के कड़े निर्देश, लॉकडाउन का सख्ती से कराएं पालन

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsदेहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशभर के मुख़्यमंत्रियों के साथ की कांफ्रेंसिग की. इसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी हिस्सा लिया। वीडियो कांफ्रेंसिग के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की और प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जाए। को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय की और से जारी दिशा-निर्देशों के बारे में आमजन को जानकारी दी जाए। अधिकारी ये भी सुनिश्चित कर लें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज में घोषित राशि को लेने के लिए लाभार्थियों की बैंकों में एक साथ भीड़ न लगे।

ओल्ड एज होम और अकेले रह रहे सीनियर सीटीजन का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। दवाओं और मेडिकल उपकरणों से संबंधित फर्मों के काम मे कोई बाधा न आए। एनसीसी, एनएसएस, और अन्य स्वयंसेवकों का जरूरत के हिसाब से उपयोग करने के लिए प्लानिंग कर ली जाए। लाकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जाए। जो भी दिशा-निर्देशों की अवहेलना करें उनके विरूद्ध डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए।

Share This Article