Entertainment : Stree 2 On OTT: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखेगा सरकटे का आतंक, जानें स्त्री 2 कहां होगी रिलीज? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Stree 2 On OTT: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखेगा सरकटे का आतंक, जानें स्त्री 2 कहां होगी रिलीज?

Uma Kothari
2 Min Read
shraddha kapoor Stree 2 Trailer Released

दर्शक फिल्मों को देखने के लिए उसके ओटीटी रिलीज का इंतजार करते है। श्रद्धा कपूर(Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव की हालिया रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) के ओटीटी रिलीज का भी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते भी नहीं हुए है और इसके ओटीटी रिलीज की खबरे सामने आ रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाई कर रही है। ऐसे में स्त्री को ओटीटी (Stree 2 On OTT) पर आने में काफी वक्त लग सकता है। लेकिन ये जानकारी सामने आ गई है कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी।

इस ओटीटी पर रिलीज होगी स्त्री 2 (Stree 2 On OTT)

फिल्म स्त्री 2 के ओटीटी रिलीज को लेकर दर्शको के बीच क्रेज देखने को मिल रहा है। अगर आप स्त्री 2 देख चुके है तो आपने ओटीटी पार्टनर में अमेजन प्राइम वीडियो का नाम क्रेडिट सीन्स में देखा होगा। इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर के आखिर में पोस्ट क्रेडिट में प्राइम वीडियो का नाम आपको दिख जाएगा। जिससे ये पता चलता है कि फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी।

ओटीटी पर कब रिलीज होगी फिल्म? (Stree 2 OTT Release Date)

फिल्म के ओटीटी रिलीज डेट की बात करे तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म दो महीने से पहले ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी। कहा ये भी जा रहा है कि फिल्म दिवाली के समय ओटीटी पर दस्तक दे सकती है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी अहम किरदार में नजर आएंगे। तो वहीं अक्षय कुमार, वरुण धवन और तमन्ना भाटिया कैमियो रोल में है।

Share This Article