Entertainment : Stree 2 Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर अकेले राज कर रही है स्त्री 2, दो दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Stree 2 Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर अकेले राज कर रही है स्त्री 2, दो दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार

Uma Kothari
3 Min Read
shraddha kapoor Stree 2 Trailer Released

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई। रिलीज होते ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा दिया। हॉरर कॉमेडी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई की। तो वहीं दूसरे दिन भी फिल्म का आतंक देखने को मिला। दूसरे दिन यानी शुक्रवार को वर्किंग डे होने के बावजूद फिल्म ने बेहतरीन कमाई की। तो ऐसे में चलिए जानते है कि स्त्री 2 ने दूसरे दिन (Stree 2 Box Office Collection Day 2) कितना कारोबार किया है।

Stree 2 teaser out release date

बॉक्स ऑफिस पर छायी स्त्री 2

बॉक्स ऑफिस पर श्रद्धा और राजकुमार की ‘स्त्री 2’ ने एक बार फिर रोनक ला दी है। इस फिल्म के साथ बॉलीवुड की दो बड़े स्टार की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा के साथ महाक्लैश हुआ। लेकिन इसके बावजूद ना सिर्फ फिल्म डट कर खड़ी रही बल्कि बॉक्स ऑफिस पर बाकी फिल्मों को धो डाला। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अकेले राज कर रही है।

ओपनिंग डे पर फिल्म ने उड़ाया गर्दा

ओपनिंग डे फिल्म ने पेड प्रीव्यू सहित करीब 60.3 करोड़ का कलेक्शन किया। तो वहीं मेकर्स ने भी पहले दिन केआंकड़े जारी किए है जिसमें फिल्म ने 76.5 करोड़ का ग्रास कलेक्शन किया। इस कमाई के साथ फिल्म ने इतिहास रच दिया। फिल्म ने पठान और जवान फिल्मों का पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

फिल्म ने दूसरे दिन किया इतना कलेक्शन

दूसरे दिन की बात करे तो फिल्म की कमाई में गिरावट आई है। लेकिन फिल्म भी शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन शानदार रहा। रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ने दूसरे दिन 30 करोड़ का कारोबार किया है। जिसके चलते फिल्म ने मात्र दो दिनों में देशभर में 90.30 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। तो वहीं ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो बताया जा रहा है कि फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

वीकेंड पर करेगी छप्परफाड़ कमाई

जिस प्रकार से स्त्री 2 को दर्शकों का रिस्पॉन्स मिल रहा है। उस हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म वीकेंड पर जबरदस्त कमाई कर सकती है। वीकेंड के बाद सोमवार को सक्षाबंधन की छुट्टी के मौके पर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा सकती है। बता दें कि ये फिल्म साल 2018 में आई स्त्री का सीक्वल है। स्त्री 2 में पंकज त्रिपाठी, आपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी का भी अहम रोल है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, वरुन घवन और तमन्ना भाटिया का कैमियो रोल है।

Share This Article