Bageshwar : बागेश्वर में अजीब बीमारी की दस्तक, चेहरे पर आ रही सूजन, 3 बच्चों की हालत गंभीर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बागेश्वर में अजीब बीमारी की दस्तक, चेहरे पर आ रही सूजन, 3 बच्चों की हालत गंभीर

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Badrinath

Badrinath

बागेश्वर : एक और देश और दुनिया में कोरोना का साया है तो वहीं उत्तराखंड में भी कोरोना ने कम कहर नहीं बरपाया। उत्तराखंड में आए दिन रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11,615 तक जा पहुंचा है. वहीं 147 की मौत हो चुकीं है। लेकिन बागेश्वर में एक अजीबों-गरीब बीमारी सामने आई है जिसका कोई पता नहीं है। बता दें कि बागेश्वर के कपकोट के चचई गांव में कई बच्चे अज्ञात बीमारी की चपेट में आ गए हैं लेकिन ये कौन सी बीमारी है और कहां कैसे आई इसकी जानकारी नहीं है। जानकारी मिली है कि बच्चों के चेहरे पर काफी सूजन आ रही है। इस बीमारी के बारे में जानकारी मिली है कि 1 युवती समेत चार बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जिनके चेहचे पर सूजन है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर लोगों के मेडिकल जांच की।

जानकारी मिली है कि बागेश्वर में शुक्रवार को जिला अस्पताल से डॉ. एसपी त्रिपाठी, डॉ. अब्बास और डॉ. नसीम के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चचई गांव पहुंची और 31 बच्चों समेत कई लोगों की जांच की। डॉक्टर का कहा है कि शुरुआती लक्षण बैक्टीरिया के दिखाई दिए। गांव में तीन बच्चों की हालत गंभीर है औऱ उन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। जांच की जा रही है कि आखिर ये बीमारी है क्या।

Share This Article