Uttarakhand : उत्तराखंड में अगले तीन घंटे में आ सकता है तूफान और बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में अगले तीन घंटे में आ सकता है तूफान और बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Uttarakhand news

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। पहाड़ों में जहां बारिश हो रही है, तो वहीं मैदानी इलाकों में आंधी ने खूब तबाही मचाई है। वहीं अगले तीन घंटे में मौसम विभाग ने तूफान और बारिश का अर्लट जारी किया है।

अगले तीन घंटे के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल में तेज बारिश, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तूफान 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार आने की संभावना जताई गई है।

24 मई को रहेंगे स्कूल बंद

24 मई को जिले के कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। छात्रो की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। आदेश का अनुपालन न करने वाले विद्यालय के प्रबंधक अथवा प्रधानाचार्य की लापरवाही से अगर कोई घटना घटित होती है तो उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मौसम को देखते हुए आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है।

Share This Article