National : सूरत में गणेश पंडाल पर फेंके पत्थर, दो गुटों में झड़प, 33 लोग हिरासत में, गृह मंत्री ने की थी आरती - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सूरत में गणेश पंडाल पर फेंके पत्थर, दो गुटों में झड़प, 33 लोग हिरासत में, गृह मंत्री ने की थी आरती

Renu Upreti
2 Min Read
Stones thrown at Ganesh pandal in Surat, clash between two groups

गुजरात के सूरत में गणेश पंडाल पर असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की। पथराव के बाद दो गुटों में झड़प हो गई। पुलिस और पब्लिक पर भी पत्थरबाजी की गई और कई गाड़ियों में आग लगा दी। इस मामले में पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में लिया है। पत्थरबाजी के बाद हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ड और आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया।

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष पहुंचे थे पंडाल

बता दें कि सूरत में जिस पंडाल में भगवान गणेश जी की प्रतिमा पर पथराव कर मूर्ति को खंडित किया गया था वहां गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी खुद पहुंचे। उसी पंडाल में उन्होनें पूजा कर गणेश जी की आरती की थी। उनके साथ में सूरत पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत और सूरत महापौर दक्षेश मावानी भी मौजूद रहे। हर्ष संघवी ने दावा किया था कि सूर्योदय से पहले सभी आरोपियों को पकड़ा जाएगा और ऐसा ही हुआ भी।

6 लोगों ने किया था पथराव

बता दें कि सूरत के सैयदपुरा इलाके में 6 लोगों ने गणेश पंडाल में पथराव किया था। इन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इन लोगों को बहकाने वाले 27 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। गृह मंत्री ने कहा कि जो लोग राज्य में शांति भंग करेंगे उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Share This Article