Pauri Garhwal : उत्तराखंड ब्रेकिंग : बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर हादसा, कार के उड़े परखच्चे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर हादसा, कार के उड़े परखच्चे

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ankita lokhande

ankita lokhandeदेवप्रयाग से कुछ ही दूरी पर बदरीनाथ राट्रीय राजमार्ग में एक बड़ा बोल्डर भरभरा कर कार के ऊपर आ गिरी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में दो कारों को क्षति पहुंची। गनीमत रही की इसमे कोई जान का नुकसान नहीं हुआ। इस हादसे में दो लोगों को हल्की चोटें आई है।

दरअसल बारिश के कारण पहाड़ी मलबा आने से बद्रीनाथ हाईवे कौडियाला से तीनधारा तक तीन जगह बंद हो गया था। जिनमें तोताघाटी भी शामिल था। इस दौरान जब पीडब्लूडी एनएच ने तोताघाटी में हाईवे को मलबा साफ कर आवाजाही के लिये खोला तो आगे निकलने की जल्दबाजी में जैसे ही दो वाहन आगे बढ़े तभी पहाड़ी से अचानक गिरे पत्थरों की चपेट में वो आ गए। बाद में सभी वाहनों को पुलिस ने सुरक्षित तरीके से वहां से निकाला।

Share This Article