Haridwar : उत्तराखंड में चोरी कर दूसरे राज्यों में बेच देते थे सामान, पुलिस का सिर दर्द हुआ कम, 2 गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में चोरी कर दूसरे राज्यों में बेच देते थे सामान, पुलिस का सिर दर्द हुआ कम, 2 गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news
Breaking uttarakhand news
हरिद्वार के लक्सर में पथरी थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बता दें कि पथरी थाना पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह लंबे समय से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर बाहरी राज्यों में सामान को बेच देते थे। पुलिस के लिए सिरदर्द बने यह चोर आए दिन लक्सर क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। जिसकी धरपकड़ के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दो टीमों को लगाया गया था। जिसका आज लक्सर कोतवाली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा खुलासा कर दिया गया है। वहीं बता दें कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक 65 इंच एलईडी लुटे गये 24 मोबाइल फोन, एक ताले काटने वाला कटर बरामद किया गया। इन शातिर चोरों पर उत्तराखंड वह अन्य राज्यों में 18 मुकदमे पहले से दर्ज है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Share This Article