National : शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी ने भी लगाई छलांग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी ने भी लगाई छलांग

Renu Upreti
2 Min Read
Stock market traded briskly, Sensex jumped 500 points

शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी के साथ कारोबार शुरु हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अपने पिछले बंद से करीब 200 अंक की उछाल के साथ ओपन हुआ और कुछ ही देर में 500 अंक से ज्यादा चढ़ गया। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी जोरदार शुरुआत की और 180 अंक से ज्यादा भागा। मार्कट में तेजी के बीच HDFC Bank Share समेत अन्य स्टॉक में तूफानी तेजी आई।

सबसे पहले बात करते हैं BSE Sensex की, बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को 81,381.26 के लेवल की तुलना में सोमवार को 81,576.93 के लेवल पर ओपन हुआ था। जोरदार शुरुआत के बाद इसमें तेजी और बढ़ती गई और खबर लिखे जाने तक सुबह 10 बजे पर ये 538.55 अंक या 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 81,919.50 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी ने लगाई लंबी छलांग

बीएसई के सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty भी 25,000 के पार खुला। निफ्टी ने अपने पिछले बंद 24,964 की तुलना में उछलकर 25,023.45 के लेवल पर कारबोर शुरु किया था और कुछ ही देर में ये 180 अंक से ज्यादा की उछाल के साथ 25.131.95 के लेवल पर पहुंच गया। हालांकि, कारोबार के दौरान ये 25.017 के स्तर पर टूटा था।

Share This Article