Business : Stock Market Today: बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट, Sensex-Nifty इतने अंकों से गिरा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Stock Market Today: बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट, Sensex-Nifty इतने अंकों से गिरा

Uma Kothari
2 Min Read
share-market-today

भारतीय शेयर बाजार(Stock Market Today ) में केंद्रीय बजट 2025-26 पेश होने के बाद में भारी गिरावट देखने को मिली। वैश्विक बाजारों में कमजोरी और एशियाई बाजारों में हाहाकार के कारण सोमवार को सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों में गिरावट देखने को मिली। बाजार खुलते ही आईटी फाइनेंस और मेटल सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक नुकसान देखा गया।

कैसा रहा बाजार का हाल? (Stock Market Today)

सोमवार को घरेलू बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ ओपन हुए। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 515.26 अंक (0.66%) गिरकर 76,990.70 पर खुला। को वहीं निफ्टी 50 0.9% यानी की 210.95 की गिरावट के साथ 23,271.20 पर ओपन हुआ। शुरुआती 30 मिनट में सेंसेक्स 650 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया, जबकि निफ्टी 250 अंक तक गिरा।

किन सेक्टर्स में रही सबसे ज्यादा गिरावट

  • मेटल सेक्टर: 3.19% गिरावट
  • रियल एस्टेट (रियल्टी सेक्टर): 2.07% की कमी
  • आईटी सेक्टर: 1.44% गिरकर कारोबार करता दिखा
  • बैंकिंग सेक्टर: 1.04% की गिरावट
  • फार्मा सेक्टर: 1.10% नुकसान
  • हेल्थकेयर: 1.01% की गिरावट
  • तेल और गैस: 1.79% की गिरावट
  • फाइनेंस सेक्टर: 0.91% की गिरावट
  • मिडकैप इंडेक्स: 1.49% नीचे
  • स्मॉलकैप इंडेक्स: 1.53% की गिरावट


बजट के बाद क्यों आया बाजार में झटका?

शनिवार यानी की एक फरवरी को वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश किया गया। बजट से निवेशकों को उम्मीद थी कि ये अर्थव्यवस्था को और मजबूत करेगा। हालांकि बजट के बाद से ही सोमवार को बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। जिससे निवेशकों को काफी नुकसान हुआ।

Share This Article