Business : नई ऊंचाईयों पर पहुंचा शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंकों तक चढ़ा, निफ्टी 25250 पहुंचा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नई ऊंचाईयों पर पहुंचा शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंकों तक चढ़ा, निफ्टी 25250 पहुंचा

Renu Upreti
1 Min Read
Stock market reaches new heights, Sensex rises by 300 points

हफ्ते के आखिर कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार नई ऊंचाईयों पर पहुंच गया। शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए ऑल टाइम हाई पर कारोबार करते दिखे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स जहां 300 अंकों तक चढ़ गया वहीं निफ्टी पहली बार 25250 पर पहुंच गया।

सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर सेंसेक्स 289.19(0.35%) अंकों की बढ़त के साथ 82.391.27 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 86.90 (0.35%) अंक चढ़कर 25,238.85 पर पहुंच गया।

मंदी की आशंकाएं कम

गुरुवार को जारी एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछली तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था 3% की मजबूत वार्षिक दर से बढ़ी,  जो मजबूत उपभोक्ता खर्च और व्यावसायिक निवेश के कारण हुई। इन आंकड़ों ने मंदी की आशंकाओं को और कम कर दिया है।

Share This Article