Business : शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 1264 पर लुढ़का, निफ्टी खुलते ही फिसला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 1264 पर लुढ़का, निफ्टी खुलते ही फिसला

Renu Upreti
1 Min Read
Stock market declined, Sensex fell to 1264, Nifty slipped as soon as it opened.

भारतीय शेयर बाजार में आज उम्मीद के मुताबिक शुरुआत गिरावट के साथ हुई। पश्चिम एशिया में इजरायल-ईरान युद्ध का असर निवेशकों की भावनाओं पर साफ देखने को मिला। एनएसई निफ्टी 50 आज 345.3 अंक फिसलकर 25,451.60 जबकि बीएसई सेंसेक्स 1,264.2 अंक की गिरावट के साथ 83,002.09 अंक पर खुला। लगभग सारे बड़े स्टॉक्स लाल रंग के निशान पर खुले। बैंक निफ्टी भी 515 पॉइन्ट गिरकर 52,407 पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी में इन्हें हुआ फायदा नुकसान

JSW STEEL, ONGC, TATA STEEL, SBE और GRASIM INDUSTRIES निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा मुनाफे में कारोबार करने वाले शेयर्स थे। वहीं EICHER MOTORS, BPCL, SHRIRAM FINANCE, ASIAN PAINTS और TATA MOTORS आज निफ्टी 50 पर लाल रंग के निशान पर कारोबार करते दिखे।

सेंसेक्स में यहा हुआ नुकसान-फायदा

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टूब्रो, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारूति, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों मे सबसे ज्यादा गिरावट आई। जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, सन फार्मा और एनटीपीसी के शेयर लाभ में रहे।

Share This Article