Business : शेयर बाजार में तबाही का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 984 और निफ्टी 324 की गिरावट के साथ बंद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शेयर बाजार में तबाही का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 984 और निफ्टी 324 की गिरावट के साथ बंद

Renu Upreti
2 Min Read
share market crash

शेयर बाजार में करीब डेढ़ महीने पहले शुरु हुई तबाही की सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 984.23 अंकों की गिरावट के साथ 77,690.95 अंकों पर आकर बंद हुआ। इस तरह एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 324.40 अंकों की गिरावट के साथ 23,559.05 अंकों पर बंद हुआ।

30 में से 26 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान पर में बंद हुए और सिर्फ 4 कंपनियों के शेयर ही बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। उधर दूसरी ओर, निफ्टी 50 की भी 50 में से 44 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए और सिर्फ 6 कंपनियों के शेयर ही हरे निशान पर बंद हुए।

इन कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट

सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में आज सबसे ज्यादा 3,23 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। टाटा स्टील के शेयर 3.02 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 2.8 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.18 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 1.89 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.73 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.67 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 1.67 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 1.63 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.58 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.35 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 1.27 प्रतिशत, पावरग्रिड 1.18 प्रतिशत, सनफार्मा 1.16 प्रतिशत, टीसीएस के शेयर 1.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

इन कंपनियों के शेयर हरे निशान पर हुए बंद

नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, मारूति सुजुकी, टाइटन, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीव के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, टाटा मोटर्स के शेयर 0.29 प्रतिशत, एनटीपीसी के शेयर 0.21 प्रतिशत, एशियन पेंट्स के शेयर 0.16 प्रतिशत और इंफोसिस के शेयर 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।

Share This Article