Big News : यहां खेत में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप, तीन दिन से लापता था मासूम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

यहां खेत में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप, तीन दिन से लापता था मासूम

Yogita Bisht
2 Min Read
haridwar

रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक खेत में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बच्चा बकरी चराने के लिए गया था और उसके बाद घर नहीं लौटा। बीते तीन दिनों से बच्चा लापता था। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

खेत में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप

रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र मे तीन दिन से लापता बच्चे का शव जंगल में पड़ा मिला। परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर चुकी है। वहीं अब परिजनों ने बच्चे की हत्या की आशंका जताई है। एसपी देहात और अन्य अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। जिसके बाद टीम मामले की जांच में जुट गई है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

बकरी चराने के लिए गया था बच्चा

मिली जानकारी के अनुसार कलियर निवासी 13 वर्षीय उवेश 24 अक्टूबर को घर से बहार कावड़ पटरी के पास बकरी चराने के लिए गया था लेकिन वापस ही नहीं लौटा। जिसकी तलाश में परिजन और पुलिस जुटे थे वहीं परिजनों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी थी जिसमें कुछ रिश्तेदारों पर अपहरण का आरोप लगाया था।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा तीन लोगों के खिलाफ किया था। शनिवार को किसी ने बताया कि बच्चे का शव गन्ने के खेत में पड़ा है। आनन-फानन में पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और फिर लोगों की भीड़ भी मौके पर इकट्ठा हो गई। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और अधीनस्थों को दिशा-निर्देश दिए हैं।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।