Dehradun : उत्तराखंड : STF की कार्रवाई, लाखों की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : STF की कार्रवाई, लाखों की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
STF

STF

देहरादून : स्पेशल टास्क फोर्स STF गठित एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स नशे की अवैध तस्करी के विरू़द्ध चलाये जा रहे निरंतर कार्यवाही के तहत अभियुक्त शिवम गुप्ता को थाना डोईवाला के अंतर्गत हर्रावाला क्षेत्र से सफेद कलर की होन्डा सिटी कार में मय 101 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामद स्मैक की कीमत लगभग 40 लाख रुपए के करीब है।

प्रभारी Anti Drugs Task Force द्वारा उप निरीक्षक विकास रावत को मादक पदार्थों के धंधे में लिप्त अभियुक्तों का पता लगाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसमें गोपनीय सूचना मिली कि शिवम गुप्ता उपरोक्त वर्तमान समय में थाना डोईवाला क्षेत्र में स्मैक बेच रहा है। संकलित सूचना के आधार पर संयुक्त टीम (स्पेशल टास्क फोर्स की एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स व थाना डोईवाला पुलिस) द्वारा आज शाम अभियुक्त शिवम गुप्ता को सफेद कलर की होन्डा सिटी कार नम्बर UA07S7736 मय 100 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त का विवरण-

1) शिवम गुप्ता पुत्र सुदामा गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी 217 इन्द्रा नगर थाना बसन्त विहार।

अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह पहले एप्पल रेस्टोरेन्ट तथा दून काफी हाउस का स्वामी था उसका उपरोक्त रेस्टोरेन्ट का व्यवसाय ठीक चल रहा था लेकिन लाक डाउन के चलते वह आर्थिक तंगी का शिकार हो गया जिस कारण उसने नशे की दुनिया में कदम रख दिया तथा मादक पदार्थ बेचने लग गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना डोईवाला में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर तथा उससे बरामद कार को सीज कर अन्य जानकारी एकत्रित की जा रही है।

TAGGED:
Share This Article