Highlight : रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर सीएम ने की घोषणा, रामपुर में स्थापित की जाएगी शहीदों की प्रतिमा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर सीएम ने की घोषणा, रामपुर में स्थापित की जाएगी शहीदों की प्रतिमा

Yogita Bisht
1 Min Read
शहीदों को नमन

रामपुर तिराहा गोलीकांड की 30वीं बरसी पर सीएम धामी मुजफ़्फ़रनगर, उत्तर प्रदेश पहुंचे। यहां सीएम धामी ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

रामपुर तिराहा कांड राज्य आंदोलन के इतिहास का पीड़ादायक अध्याय

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2 अक्टूबर 1994 का दिन उत्तराखंड आंदोलन के इतिहास में सदैव पीड़ादायक अध्याय के रूप में याद किया जाएगा। तत्कालीन सरकार ने बर्बरता की सारी सीमाओं को तोड़ते हुए आंदोलनकारियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया, यह उत्तराखण्ड के लोगों की आत्मा पर गहरा घाव है।

रामपुर में स्थापित की जाएगी शहीदों की प्रतिमा

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंडवासियों की भावनाओं को कुचलने का ये घृणित प्रयास उस समय की सरकार के अहंकार और दमनकारी मानसिकता का परिणाम था। कार्यक्रम के दौरान शहीद स्थल के लिए भूमि दान करने वाले स्व. महावीर शर्मा जी की प्रतिमा का शिलान्यास किया। इसके साथ ही सीएम धामी ने बड़ी घोषणा की। सीएम धामी ने कहा कि शहीद स्थल, रामपुर में गोलीकांड में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।