National : ओडिशा में आज राजकीय शोक, केंद्रीय रेल मंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान, हादसे के बाद हावड़ा जाने वाली कई ट्रेनें रद्द  - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ओडिशा में आज राजकीय शोक, केंद्रीय रेल मंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान, हादसे के बाद हावड़ा जाने वाली कई ट्रेनें रद्द 

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
national news

ओडिशा में हुई तीन ट्रेनों की भीषण टक्कर में 288 लोगों की मौत और 1000 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई हैं। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 2 लाख रुपए देने का एलान किया है। वहीं, मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं हादस का बाद हावड़ा जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

रेल मंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

भीषण ट्रेन हादसे में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री  मोदी ने गहरा दुख जताया है। वहीं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 2 लाख रुपए देने का एलान किया है। इस हादसे में अभी तक 288 लोगों के मौत की सूचना है। वहीं 1000 से ज्यादा लोद घायल हुए हैं। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

ओडिशा में राजकीय शोक

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रेल हादसे के बाद एक दिन का राजकीय शोक मनाने का आदेश दिया है। आज ओडिशा में कोई भी उत्सव नहीं मनाया जाएगा।

जानें कैसे हुई ट्रेन दुर्घटना

बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस हावड़ा की ओर जा रही थी। इसी दौरान शुक्रवार देर शाम इस ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए और बगल के ट्रैक में पलट गए।  शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक से चेन्नई की ओर जा रही थी। यह ट्रेन ट्रैक पर पलटे बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के डिब्बों से टकरा गई। इस टकराव के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए और अगले ट्रैक में एक मालगाड़ी के डिब्बों से टकरा गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा बालासोर जिले के बहंगा बाजार स्टेशन पर हुआ, जो कि कोलकाता से दक्षिण में 250 किलोमीटर और भुवनेश्वर से उत्तर में 170 किलोमीटर पर स्थित है। जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट के डिब्बे शाम करीब 6.55 बजे पटरी से उतर गए, वहीं कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे 7 बजे पटरी से उतर गए। यानी यह घटना महज पांच मिनट के अंतराल में हुई।

Share This Article