Big News : हल्द्वानी में राज्य आंदोलनकारियों ने किया प्रदर्शन, लगाए ये आरोप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी में राज्य आंदोलनकारियों ने किया प्रदर्शन, लगाए ये आरोप

Yogita Bisht
1 Min Read
राज्य आंदोलनकारी प्रदर्शन

राज्य आंदोलनकारियों के प्रदेश व्यापी आंदोलन के आह्वान पर आज हल्द्वानी के एसडीएम कोर्ट में आंदोलनकारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की।

हल्द्वानी में राज्य आंदोलनकारियों ने किया प्रदर्शन

राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि विधायकों के वेतन बढ़ाए जाने और राज्य की मूलभूत समस्याओं को जस की तस होने पर विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का राज्य बनाने के बजाय विधायक अपनी तनख्वाह बढ़ाने में लगे हुए हैं जबकि राज्य आंदोलनकारियों को केवल साढ़े चार हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है।

राज्य आंदोलनकारियों ने लगाए आरोप

राज्य आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया की जनता की सुविधाओं को बढ़ाने के बजाय विधायक अपनी तनख्वा बढ़वा रहे हैं और सरकार विदेशों में उपचार करने का प्रस्ताव पास कर रही हैं जबकि राज्य के अस्पतालों की हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होते जा रही है और राज्य आंदोलनकारी आज भी दरबदर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।