Highlight : एसएसपी के निर्देश, VIP के लिए अब 10 मिनट से ज्यादा ना रोके ट्रैफिक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

एसएसपी के निर्देश, VIP के लिए अब 10 मिनट से ज्यादा ना रोके ट्रैफिक

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
DEHRADUN POLICE

DEHRADUN POLICE

देहरादून : देहरादून के एसएसपी ने अपने सिपाहियों और अधिकारियों को जनता की परेशानी और उनको सहूलियत को देखते हुए एक नया निर्देश दिया है।एसएसपी ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी वीआईपी के लिए 10 मिनट से ज्यादा देर तक ट्रैफिक ना रोका जाए। बता दें कि किसी भी वीआईपी या वीवीआईपी का मूमेंट होने पर शहर के चौराहों पर काफी समय पहले ट्रैफिक रोक दिये जाने के कारण वाहनों की लंबी लाइन लगने और लोागों को होने वाली परेशानी को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने अपने मातहतों से ट्रैफिक सिग्नलों को मैन्युअली संचालित करने के लिए मना किया है।

देहरादून एसएसपी ने कहा कि विभिन्न चौहारों और रेड लाइटों पर वीआईपी या वीवीआईपी के इंतजार में आधे घंटे या उससे भी अधिक समय तक ट्रैफिक रोक दिया जाता रहा है। ताकि, उनकी फ्लीट को तेजी से निकाला जा सके। क्योंकि इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही एम्बुलेंस को निकलने में भी दिक्कत होती है।

देहरादून के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने निर्देश दिये हैं कि ट्रैफिक 10 मिनट से ज्यादा नहीं रोका जाएगा। इसके लिए ब्लिंकिंग लाइटों (पीली लाइट) का प्रयोग कर यातायात को निकाला जाएगा। स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि रात साढ़े दस बजे से सुबह छह बजे तक यातायात संचालन के लिए ट्रैफिक सिग्नलों को ब्लिंकर मोड पर चलाया जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को ट्रैफिक सिग्नलों को मैन्युअली संचालित करने के लिए मना किया है। एसएसपी ने स्मार्ट सिटी के तहत विभिन्न चौराहों पर लोगों की सहायता के लिए लगे पैनिक बटनों को भी जल्द चालू कराने के निर्देश दिए।

Share This Article