Highlight : 12 किमी पैदल चलकर नीलकंठ मार्ग पर SSP श्वेता चौबे ने किया निरीक्षण, कांवड़ यात्रा के लिए दिए ये निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

12 किमी पैदल चलकर नीलकंठ मार्ग पर SSP श्वेता चौबे ने किया निरीक्षण, कांवड़ यात्रा के लिए दिए ये निर्देश

Yogita Bisht
3 Min Read
SHWETA CHAUBE

आगामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एसएसपी श्वेता चौबे ने नीलकंठ पैदल मार्ग पर 12 किलोमीटर पैदल चलकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने 12 किलोमीटर लंबे पैदल मार्ग पर की जाने वाली व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

नीलकंठ मार्ग का SSP श्वेता चौबे ने किया निरीक्षण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा आगामी कांवड़ यात्रा के लिए व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्होंने नीलकंठ पैदल मार्ग पर 12 किलोमीटर पैदल चलकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने नीलकंठ मन्दिर जाने वाले पैदल मार्ग बैराज बाईपास तिराहा, मोनी बाबा तिराहा, मोनी बाबा आश्रम, धांधला पानी, पुण्डरासू रास्ते पर खुद 12 किमी पैदल चलकर निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने पैदल मार्ग पर की जाने वाली व्यवस्था हेतु दिए आवश्यक निर्देश दिए।

pauri garhwal

जुलाई से शुरू होगा कांवड़ मेला

श्रावण मास कांवड़ मेला जुलाई के पहले हफ्ते से शुरू होने जा रहा है। जिसको देखते हुए एसएसपी श्वेता चौबे ने निरीक्षण किया। उन्होंने कांवड़ मेले के दौरान नीलकंठ मन्दिर पैदल मार्ग पर तत्काल अस्थाई चौकियों का निर्माण करने के लिए क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को आदेश दिए।

इसके साथ ही पैदल मार्ग पर स्थित मोनी बाबा तिराहा बाईपास धांधला पानी तक सेक्टर-1, धांधला पानी से पुण्डरासू तक सेक्टर-2, हनुमानगढ़ से दुकान नम्बर-50 तक सेक्टर-3 में अलग-अलग सेक्टरों में विभाजित करने हेतु निर्देशित किया गया। सेक्टर -3 में काफी भीड़ होने तथा दबाव बढ़ने के कारण भगदड़ होने के अधिक आसार रहते हैं। जिस कारण पुण्डरासू के खाली मैदान में ही टिन शेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

पैदल मार्ग में क्षतिग्रस्त हुये मार्ग को सही करने के दिए निर्देश

पैदल मार्ग के निरीक्षण के बाद एसएसपी ने पैदल मार्ग में क्षतिग्रस्त हुये मार्ग के सही कराने और रास्ते में लाईट की व्यवस्था करने को कहा।

इसके साथ ही पैदल मार्ग मोनी बाबा आश्रम से नीलकंठ मन्दिर पैदल मार्ग में मुख्य-मुख्य स्थानों पर वायरलेस सेट लगाने हेतु निरीक्षक संचार को निर्देश दिए गए हैं। पैदल मार्ग ज्यादा होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस पैट्रोल पार्टी के भी अलग से नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

पैदल मार्ग पर तैनात होगी एसडीआरएफ

पुण्डरासू से पैदल मार्ग पर जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए वन विभाग की टीम को नियुक्त करने एवं बरसात के कारण रास्ता खराब होने पर आपदा की स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीमों को नियुक्त करने के एसएसपी ने निर्देश दिए हैं।

pauri garhwal

जिले के पूरे कांवड़ मेला क्षेत्र में सात खोया-पाया केंद्र बनाने के निर्देश दिए गए हैं। ये केंद्र जानकी पुल चौकी, मोनी बाबा तिराहा बाई पास, पुण्डरासू, रामझूला पुल, गरुड़ चट्टी, पीपलकोटी और नीलकंठ चौकी पर बनाए जाएंगे।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।