Dehradun : SSP ने की सात महीने के अपराधों की समीक्षा, शिथिलता बरतने वाले पुलिसकर्मियों के कसे पेंच - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

SSP ने की सात महीने के अपराधों की समीक्षा, शिथिलता बरतने वाले पुलिसकर्मियों के कसे पेंच

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
SSP ने की सात महीने के अपराधों की समीक्षा, शिथिलता बरतने वाले पुलिसकर्मियों के कसे पेंच

एसएसपी देहरादून ने बीते बुधवार को वर्ष 2024 के सात माह के अपराधों की समीक्षा की. इस दौरान एसएसपी अजय सिंह ने उत्कृष्ठ कार्य करने वालों की पीठ थपथपाई. इसके साथ ही शिथिलता बरतने वाले थानाध्यक्षों के जमकर पेंच कसे.

थाना डालनवाला का उत्कृष्ठ प्रदर्शन रहने पर SSP ने थपथपाई पीठ

एसएसपी ने बताया कि डकैती की घटना के अनावरण और माल बरामदगी में थाना डालनवाला का प्रदर्शन उत्कृष्ठ रहा वहीं लूट की घटनाओं के अनावरण में थाना पटेलनगर अव्वल रहा. इसके साथ ही विगत सात महीने के दौरान स्ट्रीट क्राइम की सभी 27 घटनाओं का पुलिस द्वारा अनावरण किया गया.

पटेलनगर क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगे लगाम : SSP

SSP ने नकबजनी के अभियोगो के अनावरण में थाना क्लेमेंटाउन, रायवाला और रानीपोखरी का प्रदर्शन सबसे खराब रहा, जिस पर एसएसपी ने सम्बन्धित थानाध्यक्षो को सख्त हिदायत दी है. इसके अलावा कोतवाली तथा पटेलनगर क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओ और उनके अनावरण में आयी कमी पर आपत्ति व्यक्त कर सम्बन्धित थाना प्रभारियों को अपराधो के अनावरण और घटनाओ की रोकथाम के लिए सख्त निर्देश दिए.

मुख्य मार्गो से अस्थाई अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

वहीं ट्रैफिक इनफोर्समेंट में सभी थानो का प्रदर्शन निराशाजनक रहने पर एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत देते हुए मुख्य मार्गो से अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए. एसएसपी ने शिथिलता बरतने वाले थाना प्रभारियो के खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी दी.

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई : SSP

एसएसपी ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की तुलनात्मक समीक्षा में सीपीयू और ट्रैफिक पुलिस के प्रदर्शन में आयी कमी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही थाना प्रभारी सेलाकुई और नेहरू कालोनी को चालानी कार्यवाही में सबसे पीछे रहने पर चेताया.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।