Highlight : सत्यापन अभियान में ढिलाई करने पर SSP ने थाना प्रभारियों को लगाई फटकार, दिए ये निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सत्यापन अभियान में ढिलाई करने पर SSP ने थाना प्रभारियों को लगाई फटकार, दिए ये निर्देश

Yogita Bisht
3 Min Read
SSP PAURI

पौड़ी में एसएसपी के निर्देशों पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसएसपी श्वेता चौबे ने सत्यापन अभियान में ढिलाई करने वाले थाना प्रभारियों को फटकार लगाई है। इसके साथ ही उन्होंने बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन में गम्भीरता से कार्य करने के कड़े निर्देश दिए हैं।

सत्यापन अभियान में ढिलाई पर SSP ने थाना प्रभारियों को लगाई फटकार

पौड़ी में चल रहे सत्यापन अभियान में ढिलाई बरतने पर SSP ने थाना प्रभारियों को फटकार लगाई है। उन्होंने सत्यापन को गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत छात्रों, श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के आगमन पर सत्यापन की कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये।

इसके साथ ही एसएसपी ने अच्छा कार्य करने वाले 12 पुलिस कार्मिकों को Employee of the month के तहत प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

कर्मचारियों की समस्याओं के त्वरित समाधान करने के दिए निर्देश

एसएसपी श्वेता चौबे ने सभी कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान के लिए निर्देशित किया। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने को कहा। इसके साथ ही उनकी व्यक्तिगत और पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान के निर्देश भी दिए।

चारधाम यात्रा के लिए यातायात को सुगम बनाने के दिए निर्देश

एसएसपी पौड़ी ने चारधाम यात्रा के लिए श्रीनगर में आवागमन एवं यातायात को सुगम बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने व सड़कों पर खड़े अव्यवस्थित वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क किये जाने के निर्देश दिए

सड़कों के किनारे फड़-फेरी एवं दुकानदारों द्वारा यात्रा रूट पर अनावश्यक रूप से दुकानों का समान लागाकर अतिक्रमण किये जाने पर विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए

चारधाम यात्रा के दौरान छतिग्रस्त होने वाले मार्गों पर तैनात की जाएगी अतिरिक्त पुलिस बल

चारधाम यात्रा के दौरान यात्रा मार्ग चमधार मार्ग छतिग्रस्त होने पर चारधाम यात्रा के रूट को पौड़ी चुँगी- देवलगढ़- चमधार पुल पर डायवर्जन एवं सिरोबगढ़ में मार्ग छतिग्रस्त होने पर यात्रा रूट डुंग्रीपंथ-छातीखाल-खाखरा के पास डायवर्जन की कार्यवाही करते हुये क्षेत्राधिकारी श्रीनगर उक्त रूटों पर अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त किए जाएंगे।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।