Nainital : SSP ने किए कई दरोगाओं के ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

SSP ने किए कई दरोगाओं के ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
NAINITAL SSP

नैनीताल में एसएसपी प्रहलाद मीणा ने कई दरोगाओं को इधर से उधर किया है। बीते शनिवार को तबादले के आदेश भी जारी हो गए हैं। आदेश के अनुसार उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह को कार्यालय से प्रभारी ANTF बनाया गया है। जबकि उपनिरीक्षक प्रकाश पोखरियाल को कार्यालय से एफएफयू भेजा है।

यहां देखें ट्रांसफर की लिस्ट

उपनिरीक्षक मनोज कुमार यादव कार्यालय से साईबर सेल

उपनिरीक्षक प्रमोद पाठक को कार्यालय से पीआरओ बनाया है

उपनिरीक्षक संजीत राठौर को कार्यालय से प्रभारी एसओजी बनाया है

उपनिरीक्षक सुशील चंद्र जोशी को प्रभारी चौकी टीपी नगर से प्रभारी चौकी हीरानगर भेजा है

उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र जोशी को पीआरओ से प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव भेजा है

उपनिरीक्षक पंकज जोशी को साइबर सैल से थानाध्यक्ष मुखानी बनाया है

उपनिरीक्षक भुवन सिंह राणा को थानाध्यक्ष खनस्यू से थानाध्यक्ष चोरगलिया भेजा है

उपनिरीक्षक भगवान सिंह महर को पुलिस लाईन से थानाध्यक्ष कालाढूंगी बनाया है

उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह मेहरा को पुलिस लाईन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना मल्लीताल भेजा है

उपनिरीक्षक रोहताश सागर वरिष्ठ उपनिरीक्षक को भवाली से थानाध्यक्ष खनस्यू भेजा है

उपनिरीक्षक अनीस अहमद को प्रभारी एसओजी से थानाध्यक्ष बेतालघाट बनाया है

उपनिरीक्षक दिलीप कुमार को प्रभारी चौकी खैरना से प्रभारी चौकी रामगढ़ बनाया है

उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार को प्रभारी चौकी मंगोली से प्रभारी चौकी खैरना भेजा है

उपनिरीक्षक प्रेमराम विश्वकर्मा को एफएफयू से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना भवाली बनाया है

उपनिरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद जोशी को फोरेंसिक सेल से चुनाव कार्यालय भेजा है

उपनिरीक्षक सादिक हुसैन को पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी ओखलकांडा भेजा है

उपनिरीक्षक नीरज चौहान को पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी हाईकोर्ट भेजा है

उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह राणा को प्रभारी चौकी ओखलकांडा से प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव भेजा है

उपनिरीक्षक तारा सिंह राणा को थाना रामनगर से प्रभारी चौकी छोई भेजा है

उपनिरीक्षक जोगा सिंह को प्रभारी चौकी छोई से थाना रामनगर भेजा है

उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट को प्रभारी चौकी ढैला से प्रभारी चौकी टीपीनगर भेजा है

उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह को प्रभारी चौकी हल्दुचौड़ से प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता भेजा है

उपनिरीक्षक गौरव जोशी को प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता से प्रभारी चौकी हल्दूचौड़ भेजा है

उपनिरीक्षक मनोज सिंह अधिकारी को थाना मुखानी से प्रभारी चौकी लामाचौड़ भेजा है

उपनिरीक्षक सुनील गोस्वामी को पुलिस लाईन से थाना मुखानी भेजा है

उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह मेहता को प्रभारी चौकी रामगढ़ से प्रभारी चौकी मंगोली भेजा है

उपनिरीक्षक विजय कुमार को प्रभारी चौकी सलड़ी से प्रभारी चौकी धानाचूली भेजा है

उपनिरीक्षक विजय कुमार को प्रभारी चौकी धानाचूली से प्रभारी चौकी सलड़ी भेजा है

उपनिरीक्षक रजनी आर्या को थाना बेतालघाट से थाना मुखानी भेजा है

उपनिरीक्षक बलवन्त काम्बोज को प्रभारी एएनटीएफ से प्रभारी चौकी ढेला भेजा है

उपनिरीक्षक मनोज कोठारी को एसआईएस से वरिष्ठ उपनिरीक्षक को थाना हल्द्वानी भेजा है

उपनिरीक्षक मंजू ज्याला को कार्यालय से प्रभारी एएचटीयू भेजा है

उपनिरीक्षक बबीता को थाना बनभूलपुरा से थाना हल्द्वानी भेजा है

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।