Highlight : SSP दलीप कुंवर बने जीवन रक्षक, जलमग्न इलाकों में ऐसे बचाई लोगों की जान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

SSP दलीप कुंवर बने जीवन रक्षक, जलमग्न इलाकों में ऐसे बचाई लोगों की जान

Yogita Bisht
2 Min Read
DOON

बीती रात से ही राजधानी दून, हरिद्वार और ऋषिकेश में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से ऋषिकेश में कई इलाकों में जलभराव हो गया है। जहां आज दिन में एसएसपी देहरादून ने निरीक्षण किया।

SSP दलीप कुंवर ने जलमग्न इलाकों में लोगों की बचाई जान

लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा नदी उफान पर है। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण ऋषिकेश के कई इलाकों में जलभराव हो गया। जिसमें कई लोगों के फंस गए।

सोमवार दोपहर को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जलमग्न हुए इलाकों त्रिवेणी घाट ,चंद्रेश्वर नगर आदि स्थानों एवं गंगा नदी से लगे इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान की लोग फंसे हुए थे। जिनकी जान बचाने के लिए एसएसपी ने खुद कमान संभाली और लोगों की जान बचाई।

राफ्ट के माध्यम से 25 लोगों का किया रेस्क्यू

लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ने से सबसे ज्यादा चंदेश्वरनगर प्रभावित हुआ है। ये इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। यहां सभी घरों में पानी घुस गया है। घरों में आधे से ज्यादा पानी भरा हुआ है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जवानों के साथ मिलकर राफ्ट की माध्यम से 25 लोगों को रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा

लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा ने रौद्र रूप धारण किया हुआ है। गंगा के विकराल रूप को देखकर लोग दहशत में है। ऋषिकेश में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इसके कारण तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है।

बारिश के कारण स्वर्गाश्रम, मुनि की रेती, लक्ष्मणझूला, तपोवन और त्रिवेणी घाट पर गंगा घाटों से ऊपर ही बहती रही। गंगा के पानी से त्रिवेणी घाट पर बना आरती स्थल भी जलमग्न हो गया है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।