Dehradun : SSP अजय सिंह ने संभाली देहरादून की कमान, बोले पीड़ितों की प्राथमिकता से होगी सुनवाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

SSP अजय सिंह ने संभाली देहरादून की कमान, बोले पीड़ितों की प्राथमिकता से होगी सुनवाई

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
AJAY SINGH SSP

आईपीएस अजय सिंह ने शुक्रवार को देहरादून के एसएसपी ऑफिस में चार्ज ग्रहण कर लिया है। बता दें एसएसपी अजय सिंह इससे पहले हरिद्वार के कप्तान रह चुके हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के दिशा निर्देश दिए।

SSP अजय सिंह ने संभाली देहरादून की कमान

एसएसपी अजय सिंह ने पदभार ग्रहण करने से पहले सहारनपुर चौक में स्थित मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। एसएसपी ऑफिस का चार्ज संभालने के बाद एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आपसी समन्वय बनाकर काम करने के दिशा निर्देश दिए।

ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने पर रहेगा फोकस

एसएसपी अजय सिंह ने अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने पर उनका खास फोकस रहेगा। इसके साथ ही देहरादून शहर की कानून व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर काम किया जाएगा।

पीड़ितों की प्राथमिकता से होगी सुनवाई

एसएसपी ने कहा कि पीड़ितों की एफआईआर दर्ज करते हुए तत्काल कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा प्रदेश को ड्रग्स फ्री बनाने को लेकर नशा तस्करों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की जाएगी। नवनियुक्त एसएसपी ने कहा कि जमीनों की धोखाधड़ी मामले में भू-माफियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।

जानें कौन है IPS अजय सिंह

देहरादून के नवनियुक्त SSP अजय सिंह इससे पहले हरिद्वार के कप्तान रह चुके हैं। अजय सिंह 2014 बैच के IPS अफसर हैं। उन्होंने 2005 में प्रादेशिक पुलिस सेवा के जरिए पुलिस में बतौर DSP सेवा शुरू की थी। 2018 में उनका प्रमोशन IPS में हुआ था और उन्हें 2014 बैच मिला।

पूर्व में IPS अजय सिंह देहरादून में एसपी सिटी भी रह चुके हैं। जबकि इससे पहले CO सिटी देहरादून, CO डालनवाला समेत देहरादून के कई पुलिस सर्किल में उनकी तैनाती रही है। SSP बनने के बाद सबसे पहले उन्हें रुद्रप्रयाग जिला मिला था। 2020 में अजय सिंह SSP STF बने थे। अपने कार्यकाल में उन्होंने नकल माफियाओं का पर्दाफाश किया था।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।