Highlight : बिहार में एसएसबी का एनकाउंटर, चार नक्सली ढेर, मौके पर हथियार बरामद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बिहार में एसएसबी का एनकाउंटर, चार नक्सली ढेर, मौके पर हथियार बरामद

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ankita lokhande

ankita lokhandeयूपी के बाद बिहार में भी एंकाउंटर हुआ जिसमे चार नक्सली मारे गए। जी हां बता दें कि बिहार में एसएसबी के साथ एनकाउंटर में चार नक्सली ढेर हुए हैं. वाल्मीकिनगर ​के जंगलों में ये मुठभेड़ हुई.एसएसबी की टुकड़ी ने 4 शव मौके से बरामद कर लिए हैं. शवों की पहचान की प्रक्रिया अभी चल रही है.

एसएसबी के आईजी संजय कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पांच अत्याधुनिक हथियार भी मौके से बरामद हुए हैं. आईजी संजय सिंह पटना से मौके के लिए रवाना हो गए हैं. नक्सलियों के पास से जो हथियार बरामद हुए हैं. उनमें एके-56, 3 एसएलआर और एक थ्री नॉट थ्री राइफल शामिल है. ये हथियार पुलिस और सुरक्षबलों से लूटे गए थे. एसएसबी की टुकड़ी अब भी जंगल में मौजूद है. स्थानीय पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई है.

Share This Article