India Nepal Border: ट्यूब से नेपाल जा रहा युवक गिरफ्तार

India Nepal Border: भारत-नेपाल सीमा पर SSB का चेकिंग अभियान, ट्यूब से नेपाल जा रहे युवक को किया गिरफ्तार

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
BHARAT NEPAL BORDER

India Nepal Border News: एसएसबी ने पुलिस की टीम के साथ मिलकर India Nepal Border पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सीमा क्षेत्र के लोगों से संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों की जानकारी पुलिस को देने की अपील की। चेकिंग के दौरान अवैध तरीके से नेपाल जा रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

India Nepal Border पर SSB ने चलाया चेकिंग अभियान

थानाध्यक्ष पांगला संतोष तिवारी के नेतृत्व में थाना पांगला पुलिस और SSB के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा पर काली नदी किनारे सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अवैध तरीके से ट्यूब से काली नदी के रास्ते नेपाल जा रहे युवक को एसएसबी ने पकड़ कर कस्टम के हवाले किया।

अवैध रूप से तस्करी कर युवक जा रहा था नेपाल

युवक की पहचान मनोज मेहरा निवासी छह सेरा दालीबगड़ नेपाल के रूप में हुई। युवक अवैध रूप से तस्करी कर ले जा रहा था। जानकारी के अनुसार SSB के असिस्टेंट कमांडेंट प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि युवक से सामान जब्त कर कस्टम को सौंप दिया गया है।

अवैध रूप से हो रही तस्करी की रोकथाम के लिए चलाया अभियान

जानकारी के अनुसार एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि नदी किनारे ट्यूब, तार के सहारे अवैध रूप से हो रही तस्करी की रोकथाम और संदिग्ध गतिविधियों, व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए काली नदी के किनारे, जंगलों में अभियान चलाया गया था। मामले को लेकर कस्टम अधीक्षक राजेश भोला दंत पांडेय ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।