साउथ के फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली ने आर आर आर के बाद अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है।फिल्म RRR की सफलता के बाद अब डायरेक्टर ने नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। इस नए प्रोजेक्ट का टिटिले और कहानी का भी खुलासा कर दिया हैं।
फिल्म का टाइटल?
एस एस राजजमौलि अपने नए प्रोजेक्ट की तैयारी में जुट गए हैं। फिल्म की कहानी भारतीय सिनेमा पर आधारित हैं। फिल्म का नाम ‘मेड इन इंडिया’ हैं। ये एक बायोपिक हैं। इस फिल्म को राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय और वरुण गुप्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। तो वहीं फिल्म को नितिन कक्कड़ डायरेक्ट कर रहे हैं।
फिल्म को लेकर राजामौली ने कहा ये
डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपने आधिकारिक एक्स(ट्विटर) हैंडल से एक वीडियो शेयर की हैं। वीडियो फिल्म मेड इन इंडिया की हैं। वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में बताया की फिल्म का नैरेशन सुनने के बाद वो फिल्म से इमोशनली कनेक्ट हो गए।
आरआरआर ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड
साल 2023 में डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म के टाइटल सांग नाटू-नाटू को ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया था। फिल्म के गाने ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवार्ड जीता हैं। फिल्म RRR को भी भारत के साथ दुनिया भर में प्यार मिला था।