Entertainment : Srk Upcoming Films: जवान के धमाल के बाद इन फिल्मों में नज़र आएंगे शाहरुख खान, लिस्ट देख बढ़ेगी उत्सुकता - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Srk Upcoming Films: जवान के धमाल के बाद इन फिल्मों में नज़र आएंगे शाहरुख खान, लिस्ट देख बढ़ेगी उत्सुकता

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Jawan Box Office Day 1

Srk Upcoming Films: शाहरुख खान(Shahrukh Khan) की जवान जब से रिलीज़ हुई है तब से ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। हाल ही में फिल्म ने देशभर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। शाहरुख़ खान के फंस अब हनेता की हर एक फिल्म देखने के लिए उत्सुक रहते है।

इस साल के शुरुआत में रिलीज हुई अभिनेता की फिल्म पठान को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला। जवान के बाद अब हीनता के आगे फिल्मों की लाइन लगी हुई है। ऐसे में जानते है की किंग खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारें में।

Tiger Vs Pathan

Srk Upcoming Films टाइगर 3(Tiger 3)

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। एक बार फिर इस फिल्म में दर्शकों को कटरीना और सलमान की जोड़ी देखने को मिलेगी।

इस फिल्म में शाहरुख़ खान भी अभिनय करते दिखाई देंगे। Tiger 3 में Shahrukh Khan का स्पेशल अपीयरेंस है। इस फिल्म में सलमान और शाहरुख़ एक्शन करते नज़र आएंगे। टाइगर 3 इसी साल दिवाली पर रिलीज की जाएगी।

डंकी(Dunki)

जवान के बाद शाहरुख़ की अगली फिल्म निर्देशन राजकुमार हिरानी की डंकी है। फिल्म इसी साल दिसंबर के महीने में रिलीज़ हो जाएगी। फिल्म के रेलसे से पहले ही दर्शकों के बीच डंकी का क्रेज बना हुआ है।

ऐसे में माना जा रहा है की ये फिल्म भी बाकी फिल्मों की तरफ रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी। इस फिल्म में शाहरुख़ के साथ अभिनेत्री तापसी पन्नू और विक्की कौशल है।

टाइगर vs पठान(TigervsPathaan)

टाइगर वर्सेस पठान फिल्म का इंतज़ार हर किसी को है। इस फिल्म में देश के दो मेगा स्टार शाहरुख खान और सलमान खान एक साथ अभिनय करते नज़र आएंगे। ये फिल्म वाई आरएफ के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा होगी। हाल ही में इस फिल्म से जुड़ी एक खबर सामने आई थी। फिल्म की स्क्रिप्ट लॉक हो गई है। फिल्म की शूटिंग 2024 से शुरू हो जाएगी।

SHAHRUKH10

सुजॉय घोष नेक्स्ट प्रोजेक्ट

काफी दिनों से निर्देशक सुजॉय घोष की अनटाइटल्ड फिल्म सुर्ख़ियों में है। खबरों की मने तो इस फिल्म में शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान अभिनय करती नज़र आएंगी। खबरों की माने तो फिल्म में शाहरुख़ खान भी दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनका स्पेशल अपीयरेंस होगा। हालांकि इसको लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

पठान 2(Pathaan 2)

फिल्म पठान की सक्सेस के बाद ‘पठान 2 ‘ का आना लगभग तय माना जा रहा है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्ट की गई पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। ऐसे में फिल्म के सीक्वल की सम्भावना अधिक है। लेकिन इस फिल्म के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतज़ार करने पड़ेगा।

Share This Article