Shrinagar News: मुस्लिम समुदाय के युवक के साथ थी भागने की प्लानिंग, व्यापारियों ने पकड़ा

Shrinagar: मुस्लिम समुदाय के युवक के साथ थी भागने की प्लानिंग, व्यापारियों ने पकड़ा, जताया आक्रोश

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
SHREENAGAR LOVE JIHAD

श्रीनगर गढ़वाल से हिन्दू युवती और विशेष समुदाय के युवक का प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विशेष समुदाय के युवक के साथ हिन्दू युवती भागने की कोशिश कर रही थी। स्थानीय लोगों को शक होने पर युवती को पहले ही पकड़ लिया गया। घटना के बाद से ही स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला।

कोतवाली में पहुंचकर काटा हंगामा

श्रीनगर गढ़वाल का व्यापार सभा व समाजिक कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंच कर जमकर हंगामा काटा। इसके साथ ही पुलिस से इस तरह के मामलों पर रोक लगाने की मांग की। स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ी संख्या में बाहर से पहाड़ों की ओर विशेष समुदाय के लोग पहुंच रहे हैं लेकिन उनका सत्यापन नहीं किया जा रहा है।

मामला फिर सामने आने पर दी आंदोलन की चेतावनी

बाहरी लोग पहाड़ों का शांत वातावरण को अशांत करने की कोशिश कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से लव जिहाद जैसे मामले श्रीनगर पर न हो सके इसे रोकने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर इस तरह का मामला फिर संज्ञान में आता है तो उग्र विरोध देखने को मिलेगा।

मामले को लेकर रवि सैनी कोतवाली प्रभारी श्रीनगर का कहना है कि फिलहाल मामले में किसी तरह की कोई तहरीर परिजनों द्वारा नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर उक्त के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शांति व्यवस्था खराब न हो इसकी कोशिश की जा रही है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।