T20 World Cup 2024 का 27वां मुकाबला बांग्लादेश और नीदरलैंड्स(BAN vs NED) के बीच हुआ। जिसमें बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को हरा कर श्रीलंका(Sri Lanka) को विश्व कप की रेस से बाहर कर दिया। एक बार फिर श्रीलंका का विश्व कप जीतने का सपना टूट गया। बता दें की इस विश्व कप में टीम अब तक तीन मैच खेल चुकी है। जिसमें उसे दो मैचों में हार मिली है। तो वहीं एक मैच बेनतीजा रहा। श्रीलंका एक भी मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाई ।
श्रीलंका के पास केवल एक अंक
बता दें की श्रीलंका की टीम ग्रुप डी में है। इस ग्रुप में साउथ अफ्रीका भी है। जो सुपर-8 में पहुंच चुकी है। तीनों मैचों में अफ्रीका ने जीत दर्ज की है। तो वहीं बांग्लादेश ने तीन में से दो मैचों में जीत दर्ज की है। श्रीलंका के पास केवल एक अंक है। ऐसे में टीम एलिमिनेट हो गई है। टीम का आखिरी मुकाबला 17 जून को नीदलैंड्स के खिलाफ है।
T20 World Cup में श्रीलंका का प्रदर्शन
टी20 विश्व कप में श्रीलंका का प्रदर्शन अच्छा रहा है। हालांकि साल 2014 के बाद से टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं गई है। 2012 में टीम की अच्छी परफॉरमेंस रही। साल 2010 में टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। 2009 में रनर्स-अप और 2007 में सुपर 8 तक का सफर तय किया था।
इस टीमों का सफर हुआ खत्म
टी20 विश्व कप 2024 में श्रीलंका तो रेस से बाहर हो ही गई है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड, युगांडा, पीएनजी, नामीबिया और ओमान भी रेस से बाहर हो गए है।