IPL 2024 के 50 वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स(SRH vs RR) को एक रन से हरा दिया। कल हुए इस रोमांचक मुकाबले में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार(Bhuwaneshwar Kumar) ने आखिरी गेंद में विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर चल रही राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ में जाने के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना होगा। भुवनेश्वर के अलावा नीतीश रेड्डी की तूफानी पारी की बदौलत टीम 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर पाई।
आखिरी गेंद पर Bhuwaneshwar Kumar ने दिलाई जीत
202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की ख़राब शुरुआत हुई। जोस बटलर और कप्तान संजू सेमसन पहले ही ओवर में आउट हो गए। भुवनेशवर ने दोनों को अपना शिकार बनाया। जिसके बाद रियान पराग की 77 और यशस्वी जायसवाल की 67 रनों की पारी भी टीम को जीत नहीं दिला पाई। टीम केवल 200 रन ही बना पाई। आखिरी गेंद पर राजस्थान को दो रनों की जरुरत थी। ऐसे में भुवनेश्वर ने रोवमैन को आउट कर हैदराबाद को एक रन से जीत दिला दी। इस मैच में भुवि ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए और जीत में एहम योगदान दिया।
यशस्वी-रियान की अर्धशतकीय पारी
कप्तान और संजू के आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने पारी को संभाला। दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 134 रनों की साझेदारी हुई। जिसके बाद टी. नटराजन ने यशस्वी को आउट कर इस महत्वपूर्ण पार्टनरशिप को तोड़ा। रियान भी कमिंस की गेंद में आउट हो गए। इसके कुछ ही देर बाद शिमरॉन हेत्मायर और ध्रुव जुरेल भी पवेलियन लौट गए। पोवेल 15 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेलकर आखिरी गेंद पर आउट हो गए।
SRH का पॉवरप्ले में सबसे कम स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत ठीक ठाक रही। अभिषेक शर्मा 12 रन बनाकर आवेश खान की बाउल पर आउट हो गए। जिसके बाद संदीप शर्मा ने अनमोलप्रीत सिंह को चलता किया।
शुरुआत में ही दो विकेट गिरने पर हैदराबाद ने पावरप्ले में 37 रन ही बना पाई। ये हैदराबाद का इस सीजन में पॉवरप्ले का सबसे कम स्कोर है। जिसके बाद हेड और नितेश ने पारी को सभाला। हेड को आवेश खान ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। हैदराबाद के ट्रेविस हेड ने 44 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली।
नीतीश की विस्फोटक पारी
हेड के आउट होने के बाद नीतीश रेड्डी ने आक्रामक रुख अपनाया। दूसरे एंड से हेनरिच क्लासेन ने उनका बखूबी साथ निभाया।क्लासेन और नीतीश के बीच 70 रनों की पार्टनरशिप हुई। अपनी पारी में नितीश ने आठ छक्कों की मदद से 76(42) रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर नाबाद रहे। तो वहीं क्लासेन ने भी नाबाद 42 रनों की पारी खेली।