Sports : SRH Vs LSG Playing 11: आज हैदराबाद और लखनऊ के बीच होगी प्लेऑफ के लिए जंग, जानें टीमों की संभावित प्लेइंग 11 - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

SRH vs LSG Playing 11: आज हैदराबाद और लखनऊ के बीच होगी प्लेऑफ के लिए जंग, जानें टीमों की संभावित प्लेइंग 11

Uma Kothari
3 Min Read
SRH-vs-LSG-PLAYING 11

IPL 2024 के 57 वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स(SRH vs LSG) आमने-सामने होंगे। ऐसे में दोनों ही टीमें आज के मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगी। हैदराबाद और लखनऊ ने अब तक 11 मुकाबले खेले है। जिसमें दोनों ने छह मैच जीत कर 12 अंक हासिल किए हैं। ऐसे में आज जो भी टीम जीतेगी वो प्लेऑफ की रेस में एक कदम आगे बढ़ जाएगी। ऐसे में चलिए जानते है दोनों ही टीमों (SRH vs LSG Playing 11) की प्लेइंग 11।

हेड के अलावा बल्लेबाज नहीं है फॉर्म में

सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी की बात करें तो ट्रेविस हेड के अलावा कोई भी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में नजर नही आ रहा है। अभिषेक शर्मा ने पिछले चार मैचों में 30 रनों से ज्यादा की पारी नहीं खेली। सलामी बल्लेबाज ही जिम्मेदारी उठाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी ने भी निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं। गेंदबाजी में टी नटराजन और भुवनेश्वर कुमार भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं।

मयंक IPL से बाहर

लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो पिछले मैच में कोलकाता के खिलाफ अपने ही होम ग्राउड में टीम ने बेकार प्रदर्शन किया था। टीम 200 से ऊपर का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 137 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।

गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज मयंक यादव IPL से बाहर हो गए हैं। तो वहीं तेज गेंदबाज मोहसिन खान चोटिल है। ऐसे में गेंदबाजी का जिम्मा नवीन उल हक, स्टोइनिस, युवा यश ठाकुर, क्रुणाल पंड्या तथा रवि बिश्नोई पर होगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (SRH vs LSG Playing 11)

सनराइजर्स हैदराबाद(SRH): पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जॉनसन, टी नटराजन।

लखनऊ सुपरजाएंट्स(LSG): केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), अर्शिन कुलकर्णी, दीपक हुड्डा मार्कस स्टोइनिस, , निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन उल हक।

Share This Article