दो बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इस सीजन भी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs KKR) को आठ विकेट से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में KKR के फ़ास्ट बॉलर मिचेल स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी कर SRH को बड़ा लक्ष्य बनाने से रोका। जिसके बाद वेंकटेश अय्यर और कप्तान श्रेयस अय्यर के नाबाद अर्धशतक ने टीम को जीत दिलाई।
SRH vs KKR मैच में स्टार्क ने चटकाए तीन विकेट
कल हुए इस मैच में टॉस जीतकर हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने आए ट्रैविस हेड शून्य, तो वहीं अभिषेक शर्मा तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कल राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 159 पर पहुंचाया। KKR की तरफ से स्टार्क ने तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा वरुण चक्रवर्थी को दो, हर्षित राणा, वैभव अरोरा, रुसेल, सुनील को एक एक सफलता मिली।
वेंकटेश और श्रेयस का नाबाद शतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR की टीम के लिए गुरबाज ने 23 तो वहीं सुनील ने 21 रनों की पारी खेलकर अच्छी शुरुआत दिलाई। जिसके बाद वेंकटेश और श्रेयस की बेहतरीन पारियों की बदौलत टीम ने 13.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और चौथी बार फाइनल में प्रवेश किया। बता दें की इससे पहले साल 2012, 2014 और 2021 में भी टीम फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। जिसमें से दो बार टीम ट्रॉफी हासिल करने में कामयाब हुई है। कप्तान श्रेयस ने 24 गेंदों में नाबाद 58 रनों की पारी खेली। तो वहीं वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंदों में 51 रन बनाए।
SRH के पास एक और मौका
भले ही हैदराबाद कोलकाता से कल का मुकाबला हार गई हो। लेकिन हार के बाद भी टीम के पास एक और मौका है फाइनल में प्रवेश करने का। हैदराबाद का अगला मुकाबला क्वालिफायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता टीम से होगा। बता दें की एलिमिनेटर में RCB और RR के बीच मुकाबला होना है।