आईपीएल 2025 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीज़न में अब तक का प्रदर्शन देखें तो SRH की हालत थोड़ी नाज़ुक है।
टीम सिर्फ एक मैच जीत पाई है और लगातार तीन मुकाबलों में हार का सामना कर चुकी है। दूसरी तरफ GT ने पहला मैच हारने के बाद शानदार वापसी की है और लगातार दो मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर आ गई है। चलिए पिच का हाल (SRH vs GT Pitch Report) जान लेते है।
जानें कैसी है पिच SRH vs GT Pitch Report
अगर आज की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाज़ों की बल्ले-बल्ले होना तय है। ये मैदान आमतौर पर हाई-स्कोरिंग रहता है और ऐसा माना जा रहा है कि 200 का स्कोर भी यहां बहुत बड़ा नहीं होगा। शुरुआत में तेज गेंदबाज़ों को थोड़ी मदद ज़रूर मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, गेंदबाज़ों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम शायद पहले गेंदबाज़ी करना ही पसंद करेगी।
पीछा करना फायदे का सौदा
अब तक इस मैदान पर कुल 79 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से 44 बार जीत पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम के नाम रही है। मजेदार बात ये है कि टॉस हारने वाली टीमों ने इस मैदान पर 50 बार जीत दर्ज की है, जबकि टॉस जीतने वाली सिर्फ 29 बार जीती हैं। यानी किस्मत से ज्यादा खेल की रणनीति चलती है यहां!
मैदान से जुड़े कुछ बड़े रिकॉर्ड्स
- सबसे बड़ा टीम स्कोर: 286 रन (SRH बनाम RR)
- सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी: 126 रन (डेविड वॉर्नर बनाम KKR)
कौन से खिलाड़ि दमदार फार्म में?
GT के साईं सुदर्शन जबरदस्त फॉर्म में हैं और अभी तक 186 रन बनाकर टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर्स में शामिल हैं। वहीं SRH की तरफ से ईशान किशन ने पहले मैच में 106 रन ठोके थे, लेकिन उसके बाद से उनका बल्ला शांत है।
तो आज के मैच में क्या हो सकता है खास?
अगर SRH को जीत चाहिए तो उन्हें या तो टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करनी होगी, या फिर अगर पहले बल्लेबाज़ी करते हैं तो कम से कम 230 का स्कोर खड़ा करना होगा। इससे कम पर मुकाबला हाथ से फिसल सकता है। अब देखना ये है कि क्या शुभमन गिल की कप्तानी में GT अपनी जीत की हैट्रिक पूरी करती है या फिर पैट कमिंस की हैदराबाद टीम घर में वापसी का रास्ता निकालती है?