Bageshwar: बॉबी पंवार की गिरफ्तारी में सामने आया एसपी का बयान

Bageshwar: बॉबी पंवार की गिरफ्तारी में सामने आया एसपी का बयान, थी हमले की तैयारी?

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
BOBY PANWAR GIRAFTAR

Bageshwar news: बागेश्वर में आज Bobby Panwar की गिरफ्तारी के बाद से सियासी पारा बढ़ गया है। वहीं अब इस मामले को लेकर एसपी अक्षय कोंडे का बयान भी सामने आया है।

Bobby Panwar की गिरफ्तारी में सामने आया एसपी का बयान

शुक्रवार को बॉबी पंवार Bageshwar में बाबा बागनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे। बताया ये भी जा रहा था कि बॉबी पंवार मंदिर में दर्शन करने के बाद बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा के खिलाफ प्रचार करने की तैयारी में हैं। लेकिन उससे पहले ही बागेश्वर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

संगठन से जुड़े लोग कर रहे थे हमले की बात: एसपी

मामले को लेकर बागेश्वर एसपी अक्षय कोंडे का बयान सामने आया है। एसपी अक्षय कोंडे ने कहा कि Bobby Panwar से प्रेरित या इनके संगठन से जुड़े लोग यहां पर हमले की बात कर रहे थे। हमारे पास इंटेलेंज की जानकारी और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी मौजूद है।

ये है पूरा मामला

बता दें शुक्रवार को छात्र नेता और बेरोजगार संघ के अध्यक्ष Bobby panwar को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि बॉबी पंवार बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा के खिलाफ प्रचार प्रसार करने की तैयारी में थे। जिससे पहले वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ बाबा बागनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे थे। दर्शन से पहले ही पुलिस ने छात्र नेता बॉबी पंवार को कार्यकर्ताओं के बीच से गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।