Uttarakhand : National Games खत्म होने तक अधिकारी ना करें मेरे प्रोटोकॉल की चिंता, मंत्री बोलीं, खामी मिली तो होगी कार्रवाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

National games खत्म होने तक अधिकारी ना करें मेरे प्रोटोकॉल की चिंता, मंत्री बोलीं, खामी मिली तो होगी कार्रवाई

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
National games खत्म होने तक अधिकारी ना करें मेरे प्रोटोकॉल की चिंता, मंत्री बोली खामी मिली तो होगी कार्रवाई

28 जनवरी को उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों (National games) की मेजबानी करने जा रहा है. राष्ट्रीय खेलों को लेकर सरार ने अपनी तैयारियां तेज कर ली है. मंत्री रेखा आर्या के निर्देश पर कंट्रोल रूम हर उत्तराखंड में आने वाले हर एक खिलाड़ी को फोन करके उनके रहने, खाने, ट्रांसपोर्ट के साथ ही अन्य सुविधाओं की जानकारी दे रहा है. बता दें अभी तक लगभग 7000 चयनित खिलाड़ियों को फोन किए जा चुके हैं.

मंत्री ने दिए निर्बाध बिजली सप्लाई के निर्देश

मंगलवार को रजत जयंती खेल परिसर स्थित खेल सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्या ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में व्यवस्थाओं की समीक्षा की. खेल मंत्री ने खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के ट्रांसपोर्ट, खाने, रहने की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. मंत्री ने बिजली विभाग से कहा कि आयोजन स्थलों पर निर्बाध बिजली सप्लाई सुनिश्चित की जाए. इसके अलावा आयोजन स्थलों से हर दिन वेस्ट मैनेजमेंट कैसे किया जाएगा इसकी भी जानकारी ली.

खिलाड़ियों से किया जा रहा व्यक्तिगत संपर्क

खेल मंत्री ने बैठक के बाद बताया कि हम दूसरे प्रदेशों से आने वाले हर खिलाड़ियों को यह एहसास दिलाना चाहते हैं कि उनकी सभी व्यवस्थाओं की उत्तराखंड में व्यक्तिगत रूप से चिंता की जा रही है. इसलिए कंट्रोल रूम हर चयिनत खिलाड़ी को उसके मोबाइल पर कॉल कर रहा है. लगभग 7 हजार खिलाड़ियों से संपर्क साधा जा चुका है.अलग-अलग प्रदेशों से आने वाले खिलाड़ियों की खानपान की विशेष व्यवस्था की जा रही है. सरकार का प्रयास है कि हर खिलाड़ी को उनकी पसंद के व्यंजन उपलब्ध कराए जाएं.

गेम्स खत्म होने तक अधिकारी ना करें मेरे प्रोटोकॉल की चिंता

मंत्री ने बैठक में सभी जिलों के खेल अधिकारियों से कहा कि वह हर तरह की व्यवस्थाओं के प्रति स्वयं जिम्मेदार होंगे, इसलिए सभी विभागों से कोऑर्डिनेट करके काम करें. मंत्री ने कहा कि आयोजन में किसी भी तरह की खामी मिली तो सीधे-सीधे जिला खेल अधिकारी जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी जिला क्रीड़ा अधिकारियों से कहा कि जब तक राष्ट्रीय खेल खत्म नहीं होते, मेरे किसी प्रोटोकॉल की चिंता मत करिए. मुझे सीधे कभी भी फोन कर सकते हैं, लेकिन काम सही और समय से होना चाहिए.

इन चार गेम्स के लिए स्पेशल डॉक्टर की टीम रहे तैनात

बैठक में यह भी तय किया गया कि चार गेम पावर लिफ्टिंग, स्विमिंग, रग्बी और बॉक्सिंग जिन जगहों पर होने हैं, वहां फीजियाथैरेपिस्ट और जनरल डॉक्टर के अलावा कार्डियोलॉजिस्ट भी मौजूद रहें. खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इन गेम्स में कई बार गंभीर इंजरी या हार्ट प्रॉब्लम होने की आशंका रहती है, इसलिए हर समय कार्डियोलॉजिस्ट उपलब्ध रहना चाहिए. इसके लिए सरकारी अस्पताल, मिलिट्री अस्पताल या प्राइवेट अस्पताल हर जगह से कोर्डिनेट किया जाए.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।