Nainital : खेल मंत्री ने किया हल्द्वानी के गोलापार स्टेडियम का निरीक्षण, दिए जरुरी दिशा-निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खेल मंत्री ने किया हल्द्वानी के गोलापार स्टेडियम का निरीक्षण, दिए जरुरी दिशा-निर्देश

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
गोलापार में प्रस्तावित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में तेजी लाने के निर्देश

प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को हल्द्वानी के गोलापार स्टेडियम स्थित विभिन्न खेल अवस्थनाओं में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश के खेल ढांचे स्टेडियम को आगामी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धाएं आयोजित करने के लिए तैयार स्थिति में रखा जाए.

मंत्री ने किया हल्द्वानी के गोलापार स्टेडियम का निरीक्षण

मंत्री रेखा आर्य ने सबसे पहले गौलापार स्टेडियम के उस हिस्से की मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जो पिछले साल प्राकृतिक आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था. मंत्री ने अधिकारियों को इस कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए. मंत्री ने गौलापार में बन रहे एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम की प्रगति की भी समीक्षा की और इसे जल्द से जल्द संचालन के लिए तैयार करने के निर्देश दिए.

फुटबॉल ग्राउंड और स्वीमिंग पूल में किया जाए स्थानीय बच्चों को आमंत्रित

मंत्री ने फुटबॉल ग्राउंड, ताइक्वांडो, मल्टीपर्पज हॉल और स्वीमिंग पूल का भी निरीक्षण किया. मंत्री ने कहा कि प्रदेश की खेल लिगेसी पॉलिसी तैयार हो रही है, लेकिन तब तक स्थानीय स्कूली बच्चों को इन खेल सुविधाओं में अभ्यास के लिए आमंत्रित किया जाना चाहिए. मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि खेल सुविधाओं का लाभ तभी मिलेगा, खिलाड़ी और बच्चे इनमें अभ्यास करेंगे और अपने हुनर ​​को निखारेंगे.

गोलापार में प्रस्तावित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में तेजी लाने के निर्देश

खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि खेल विभाग के अधिकारी सभी स्टेडियमों और अन्य खेल सुविधाओं का रखरखाव और संचालन इस तरह से करें कि इनमें जल्द ही राष्ट्रीय चैंपियनशिप और एशियाई चैंपियनशिप स्तर के खेल आयोजन हो सकें. मंत्री ने कहा कि गोलापार में प्रस्तावित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की तैयारी में तेजी लाई जाए, जिससे आगामी 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर इस यूनिवर्सिटी की नींव रखी जा सके.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।