Entertainment : Spider-Man: अब ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही 'स्पाइडर-मैन', इस प्लेटफार्म पर हुई रिलीज़ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Spider-Man: अब ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही ‘स्पाइडर-मैन’, इस प्लेटफार्म पर हुई रिलीज़

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
spider man

वर्ल्ड वाइड धमाल मचने के बाद अब फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है। फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म को कोलंबिया पिक्चर्स और सोनी पिक्चर्स एनिमेशन ने निर्मित किया है।

इन कलाकारों ने दी अपनी आवाज़

फिल्म के किरदारों को अभिनेता शमीक मूर, ब्रायन टायरी हेनरी, हैली स्टेनफेल्ड, जेक जॉनसन, करण सोनी, लूना लॉरेन वेलेज,जेसन श्वार्ट्जमैन, ग्रेटा ली,  इसा राय आदि कलकारों ने अपनी आवाज़ दी है।

इस फिल्म का निर्देशन जोआकिम डॉस सैंटोस, जस्टिन के. थॉम्पसन और केम्प पॉवर्स द्वारा किया गया है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आज यानी आठ अगस्त को स्ट्रीम की जा रही है।

इस ओटीटी प्लेटफार्म पर हो रही स्ट्रीम

बता दें की फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। अब ये फिल्म दर्शकों के लिए ओटीटी प्लेटफार्म में स्ट्रीम हो रही है। दर्शक इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म ज़ी 5 पर देख सकते है।

190 देशों केलिए उपलब्ध फिल्म

‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ फिल्म को काफी तारीफें मिली। बेहतरीन कहानी के साथ जबरदस्त एनीमेशन से इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया। दुनिया भर में इस फिल्म को पसंद किया गया। फिल्म को 190 से अधिक देशों में ज़ी ५पर देखा जा सकता है।

Share This Article