National : राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले होगी विशेष आरती, बुकिंग हुई शुरु, जानें कैसे करें आवेदन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले होगी विशेष आरती, बुकिंग हुई शुरु, जानें कैसे करें आवेदन

Renu Upreti
2 Min Read
Special Aarti will be held in Ram temple before consecration, booking has started.
राम मंदिर

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान श्रीराम की आरती होगी। राम मंदिर में आरती के लिए बुकिंग शुरु हो गई है। राम जन्मभूमि मंदिर के पोर्टल से ऑनलाइन पास बन रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन के बाद पास अयोध्या में काउंटर से मिलेंगे।

आरती में शामिल होने के लिए क्या चाहिए?

बता दें कि आरती में शामिल होने के लिए पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट में से कोई एक प्रूफ देना होगा।

दिन में तीन बार होगी आरती

बताया जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर में दिन में तीन बार आरती होगी। एक सुबह 6.30 बजे, दूसरी दोपहर 12 बजे होगी और तीसरी आरती शाम 7.30 पर होगी। हर आरती में अधिकतम 30 लोग शामिल हो सकेंगे।

शहर की एक प्रमुख सड़क सजाई जा रही

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले शहर की एक प्रमुख सड़क को सूरज की थीम वाले सूर्य स्तंभों से सजाया जा रहा है। तीस फुट ऊंचे प्रत्येक स्तंभ में एक सजावटी गोला है, जो रात में लाइट जलने पर सूर्य जैसा दिखता है। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के अयोध्या संभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक ऐसे 40 स्तंभ धर्म पथ पर लगाए जाएंगे, जो नया घाट के पास लता मंगेशकर चौक को अयोध्या बाईपास से जोड़ता है।

विशेष फाइबर से बना सजावटी आवरण

नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पहले इन सूर्य स्तंभों को स्थापित किया जा रहा है। इनमें से लता मंगेशकर चौक के पास सड़क के दोनों ओर 10-10 स्तंभ लगाए जाएंगे। प्रत्येक स्तंभ पर एक विशेष फाइबर से बना सजावटी आवरण है, जिसमें जय श्री राम का नारा भगवान हनुमान की गदा और अन्य सजावटी चीजें प्रदर्शित की गई हैं।

TAGGED:
Share This Article