Dehradun : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष का बयान : विधानसभा भवन में ही संचालित होगा मानसून सत्र - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष का बयान : विधानसभा भवन में ही संचालित होगा मानसून सत्र

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

देहरादून : कोरोना के कहर के चलते एक और जहां मानसून सत्र को लेकर संशय कि स्थिती बनी हुई थी वहीं अब विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मानसून सत्र को लेकर स्थिति साफ कर दी है। जी हां उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि उत्तराखंड का मानसून सत्र उत्तराखंड विधानसभा भवन में ही होगा। वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देेखते हुए अब विधानसभा सत्र एक दिन में भी सिमट सकता है। जी हां बृहस्पतिवार को सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में विधानसभा सत्र के आयोजन को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। मंत्रिमंडल ने माना की कोविड के बढ़ते संक्रमण के कारण विधानसभा सत्र को लंबी अवधि के लिए संचालित करना बेहद चुनौतीपूर्ण और सुरक्षा के लिहाज से जोखिम भरा है। वहीं

Share This Article