National : दिल्ली विधानसभा चुनाव में सपा नहीं उतारेगी प्रत्याशी, ‘आप’ पार्टी को दिया समर्थन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सपा नहीं उतारेगी प्रत्याशी, ‘आप’ पार्टी को दिया समर्थन

Renu Upreti
1 Min Read
SP will not field candidates in Delhi Assembly elections, gave support to AAP party

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सपा पार्टी उम्मीदवार नहीं उतारेगी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली में आप को बिना शर्त समर्थन देने की बात कही है। बता दें कि आप पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम केजरीवाल एक बार फिर नई दिल्ली से चुनावी मैदान में हैं। दिल्ली की मौजूदा सीएम कालकाजी सीट से चुनाव लड़ रही है।

15 फीसदी महिलाओं को जगह

आप पार्टी ने पांच मुस्लिम समुदाय से उम्मीदवार उतारे हैं। 10 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है। यानी 15 फीसदी महिलाओं को जगह दी है। पार्टी ने पहली सूची में 11 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था। दूसरी सूची पर 20 प्रत्याशी और तीसरी सूची पर एक नाम और चौथी व अंतिम सूची पर 38 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था।

पिछले चुनाव में आप को मिला था बहुमत

वहीं पिछले चुनाव में आप पार्टी ने बहुमत हासिल किया था और 70 में से 62 सीटें जीती थी। बीजेपी के खाते में 8 सीटें गई थीं, जबकि कांग्रेस के हाथ खाली रहे थे।  

Share This Article