National : ‘मुस्लिम महिलाओं का बुर्का हटाकर न की जाए चेकिंग’, Election Commission को पत्र लिख सपा ने की मांग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘मुस्लिम महिलाओं का बुर्का हटाकर न की जाए चेकिंग’, Election Commission को पत्र लिख सपा ने की मांग

Renu Upreti
2 Min Read
'Muslim women should not be checked by removing their burqa', SP wrote a letter to the Election Commission

समाजवादी पार्टी ने Election Commission को पत्र लिखा है। पत्र में सपा ने मतदान के दौरान मुस्लिम महिलाओं की बुर्का हटाकर चेंकिंग न करने की बात कही है। सपा का कहना है कि इस तरह की चेकिंग से मुस्लिम महिलाएं डर जाती हैं और मतदान नहीं कर पाती हैं। सपा ने आयोग ने पुलिस द्वारा शक्तियों के गलत इस्तेमाल को रोकने की मांग की है। अब सपा की इस मांग में सियासी घमासान मत सकता है। क्योंकि बीजेपी कई मौकों पर बुर्काधारी महिलाओं की जांच की मांग करती आई है।

सपा के यूपी अध्यक्ष ने क्या मांग की?

वहीं सपा के यूपी अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने Election Commission को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होनें मांग उठाई है कि रिटर्निंग ऑफिसर, जिला मजिस्ट्रेट, जनरल ऑब्जर्वर और पुलिस अधिकारियों को लिखित आदेश जारी किया जाए कि 20 नवंबर 2024 को मतदान के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी किसी भी मतदाता के वोटर आईडी की जांच नहीं करेगा। पत्र में आगे कहा गया है कि मतदाता पहचान-पत्र की जांच करने का अधिकार मतदान अधिकारी के पास है।

9 सीटों पर होगा उपचुनाव

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभाओं में उपचुनाव होने हैं। सोमवार की शाम पांच बजे वहां प्रचार थम गया है। अब 20 नवंबर को वहां सुबह सात से शाम पांच बजे तक वहां मतदान किया जाएगा। इन सीटों में कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल, (मैनपुरी) मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझावां (मिर्जापुर), शीशमऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं। इन सीटों पर मतदान के बाद 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।

Share This Article