Champawat : व्यवस्था जांचने सड़क पर उतरे SP, दर्जनों लोगों के काटे चालान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

व्यवस्था जांचने सड़क पर उतरे SP, दर्जनों लोगों के काटे चालान

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
champawat news

पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर सीएम धामी पुलिस अधिकारियों को अपराध पर लगाम लगाने के निर्देश दे चुके हैं. इसी क्रम में पुलिस अधिकारी एक्शन मोड़ में है. इसी क्रम में मंगलवार रात एसपी चम्पावत मैदान में उतरे. इस दौरान पुलिस कर्मियों में भी हड़कंप मच गया.

व्यवस्था जांचने सड़क पर उतरे SP

मगंलवार देर रात करीब नौ बजे एसपी चंपावत अजय गणपति अचानक लोहाघाट पहुंचे. एसपी ने लोहाघाट क्षेत्र मे स्वयं मैदान में उतरकर पुलिस कर्मियों के साथ गश्त की. एसपी ने क्षेत्र के होटल, ढाबों, सार्वजनिक स्थानों, स्कूल, कॉलेजों के आसपास व अन्य क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया. एसपी द्वारा की गई अचानक छापेमारी से पुलिस कर्मियों व क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

दर्जनों लोगों के काटे चालान

एसपी की छापेमारी में लोहाघाट क्षेत्र के होटल, ढाबों तथा सार्वजानिक स्थानों में मादक पदार्थों का सेवन करने वाले 20 व्यक्तियों का चालान कर पांच हज़ार की जुर्माना वसूला. वहीं एमवी एक्ट के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने और नशा कर वाहन चलाने वाले 15 वाहन चालकों का चालान कर सात हजार रुपए का जुर्माना वसूला. इसके साथ ही दो वाहनों को सीज किया.

पुलिस कर्मियों को दी लापरवाही न बरतने की हिदायत

एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी है. एसपी अजय ने कहा क्षेत्र में अराजकता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. नागरिकों की सुरक्षा उनकी प्रथम जिम्मेदारी है. वहीं क्षेत्र के लोगों ने एसपी के औचक निरीक्षण की सराहना की

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।