Sports : विश्व कप के इतिहास में पहली बार फाइनल में पंहुचा दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़त - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

विश्व कप के इतिहास में पहली बार फाइनल में पंहुचा दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़त

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
South-Africa-Womens-cricket

शुक्रवार को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला था। जिसमे दक्षिण अफ्रीका ने सेमी फाइनल मुकाबला छह रनों से जीत लिया।

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट खोकर 164 रन बनाए। इंग्लैंड को 165 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमे इंग्लैंड लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ विकेट गवाकर केवल 158 रन ही बना पाई और दक्षिण अफ्रीका यह मुकाबला छह रनों से जीत गया।

इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दक्षिण अफ्रीका विश्व कप में फाइनल में अपनी जगह बना पाया है। इससे पहले 2020 में दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल तक ही पहुंच पाई थी।

साउथ अफ्रीका ने दिया 165 रनों का लक्ष्य

साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 164 रन बनाएं। जिसमें से सबसे ज्यादा रन ताजमीन ब्रिट्स ने बनाएं। ताजमिन 55 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली। ब्रिट्स के बाद लौरा वोल्वार्ट ने 44 गेंदों पर 53 रन बनाए।

158 रनों पर सिमटी इंग्लैंड

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने शुरुआत में काफी रन बनाए। उन्होंने पहले पांच ओवर में बिना विकेट खोए 53 रन बनाए पर छटे ओवर में दो विकेट खोकर इंग्लैंड के रनों की गति धीमी हो गई। आखिरी छह ओवर में इंग्लैंड को 58 रन बनाने थे पर 18 वें ओवर में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के तीन विकेट लेकर मैच में वापसी की आखिरी के दो ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 25 रन चाहिए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड 18 रन ही बना पाई और सॉउथ अफ्रीका बाजी मारकर फाइनल में पहुंच गया।

26 को होगा फाइनल मुकाबला

सेमी फाइनल में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में पहुंच गयी है। अब दक्षिण अफ्रीका ने भी फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दोनों ही टीम विश्व कप के लिए 26 फरवरी को आपस में भिड़ेंगी ।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।