साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता प्रदीप के विजयन(Pradeep K Vijayan) अब इस दुनिया में नहीं रहे। अभिनेता अपने घर 12 जून को मृत पाए गए। बता दें की बीते दो दिनों से अभिनेता के दोस्त उनको फ़ोन करने की कोशिश कर रहे थे। जब संपर्क नहीं हुआ तो दोस्त ने पुलिस को इस बारे में बताया। जहां वो अपने पलवक्कम स्थित घर में मृत पाए गए। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ऐसे मिली Pradeep K Vijayan की मौत की जानकारी
खबरों की माने तो अभिनेता Pradeep K Vijayan को सांस लेने में तकलीफ और चक्कर आने की दिक्कत थी। जब दोस्त द्वारा दो दिन तक अभिनेता ने फ़ोन नहीं उठाया। तो अभिनेता को दोस्त उनसे मिलने पंहुचा। जब अभिनेता ने दरवाजा नहीं खोला तो दोस्त ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी।
इस वजह से हुई मौत
प्रदीप को पुलिस ने मृत पाया। अभिनेता के सिर पर चोट के निशान भी मिले है। कहा जा रहा है की एक्टर की मौत दो दिन पहले ही हो गई थी। सिर पर चोट और हार्ट अटैक से एक्टर की मौत हुई है। हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
विजय सेतुपति की महाराजा में आएंगे नजर
बता दें की एक्टर प्रदीप, प्यार से ‘पप्पू’ के नाम से भी जाने जाते थे। साल 2013 में उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की।’हे सिनामिका’ और जननी-स्टारर ‘थीगिडी’ सहित कई फिल्मों में अभिनेता ने अभिनय किया है। आखिरी फिल्म उनकी ‘रुद्रन’ थी। जिसमें वो राघव लॉरेंस के साथ अभिनाय करते नज़र आए। इसके साथ ही वो विजय सेतुपति की ‘महाराजा’ में भी दिखाई देंगे। जो 14 जून को रिलीज़ होगी ।