Sports : WTC में हारने के बाद सौरव गांगुली का बयान, कहा वर्ल्ड कप से ज्यादा IPL जीतना है मुश्किल   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

WTC में हारने के बाद सौरव गांगुली का बयान, कहा वर्ल्ड कप से ज्यादा IPL जीतना है मुश्किल  

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
sourav ganguly

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला हारने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के खिलाडियों की कमिया गिनाई जा रही है। यहां तक की टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी फाइनल में टीम के फैसलों से नाखुश है।

कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है की टीम की हार के पीछे का कारण आईपीएल है। इसी बीच मीडिया से बात चीत के दौरान बीसीसीआई के अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कैप्टेन सौरव गांगुली का एक बेहद ही चौकाने वाला बयान सामने आया है।

 IPL को बताया ज्यादा मुश्किल

हाल ही में मीडिया से बात चीत के दौरान सौरव गांगुली ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बचाव में कहा की विश्व कप  से ज्यादा मुश्किल आईपीएल जीतना होता है। आईपीएल में पहले आप 14 मैच खेलते है। फिर जाकर प्लेऑफ और फाइनल मुकाबला खेला जाता है।

लेकिन वर्ल्ड कप में 4-5 मैच खेलने के बाद आप सीधा सेमीफइनल में पहुंच जाते है। आईपीएल में आपको 17 मैच खेलने होते है चैंपियन बनने के लिए।

रोहित शर्मा कप्तानी के बेस्ट विकल्प

सौरव गांगुली ने आगे कहा की विराट कोहली ने जब टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ी थी। तब कप्तान के विकल्प के तौर पर रोहित शर्मा बेस्ट थे। BCCI नहीं चाहती थी की विराट टेस्ट की कप्तानी छोड़े। कप्तानी के बाद रोहित शर्मा बेस्ट विकल्प थे।

WTC का फाइनल मुकाबला

फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बना दिए। जवाब में भारतीय टीम ने 296 रन बनाए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया।

भारत के जीत के लिए 444 रन बनाने थे। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 234 रनों पर ही भारतीय टीम को आल आउट कर दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियन का ख़िताब 209 रन के बड़े मार्जिन से जीत गई।

Share This Article