Entertainment : Sonu Sood: जूते चोरी करने वाले डिलीवरी बॉय के सपोर्ट में आए सोनू सूद, दे दिया ये ज्ञान, लोगों ने किया ट्रोल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Sonu Sood: जूते चोरी करने वाले डिलीवरी बॉय के सपोर्ट में आए सोनू सूद, दे दिया ये ज्ञान, लोगों ने किया ट्रोल

Uma Kothari
2 Min Read
sonu sood came in support of delivery boy

अभिनेता सोनू सूद(Sonu Sood) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते है। आए दिन वो लोगों की मदद करते दिखाई देते हैं। फैंस को भी अभिनेता का ये अंदाज काफी पसंद आता है। ऐसे में अब एक बार फिर अभिनेता खबरों में बने हैं। दअसल अभिनेता डिलीवरी बॉय के चोरी का बचाव करते नज़र आए। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर यूज़र्स उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं।

डिलीवरी बॉय ने ब्रांडेड जूते किए चोरी

गुरुग्राम में एक डिलीवरी बॉय ने कस्टमर के घर से ब्रांडेड जूते चुरा लिए। जिसका बचाव अभिनेता सोनू सूद कर रहे है। दरअसल एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें स्विगी का एक डिलीवरी बॉय घर में खाना पहुंचने पंहुच। खाना पहुंचाने के बाद डिलीवरी बॉय जूते चुराते हुए नज़र आया। जिस व्यक्ति के जूते चोरी हुए उसने फूड डिलीवरी कंपनी से इस बात की शिकायत की। हालांकि कंपनी से कोई जवाब नहीं मिला।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

सोशल मीडिया पर ये क्लिप तेज़ी से वायरल हो गई। जहां यूज़र्स डिलीवरी बॉय की आलोचना कर रहे है। साथ ही सख्त कार्यवाही की मांग भी कर रहे है। ऐसे में सोनू सूद उसका बचाव करते नज़र आए। जहां उन्होंने डिलीवरी बॉय को नई जोड़ी गिफ्ट करने की भी बात कही है।

https://twitter.com/SonuSood/status/1778819186544054559

डिलीवरी बॉय के सपोर्ट में आए Sonu Sood

अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर अभिनेता ने लिखा, “अगर डिलीवरी बॉय किसी के घर पर खाना पहुंचाते समय जूते की एक जोड़ी चुरा लेता है। उसके खिलाफ कोई कार्रवाई ना करें। उसे जूते की एक नई जोड़ी खरीद कर दें। वास्तव में उसे जरूरत हो। दयालु बनो।” अभिनेता की इस पोस्ट के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल कर रहे हैं।

Share This Article