मेरठ: मेरठ के रेलवे रोड में 70 साल की डाॅक्टर मंजू मित्तल होम्योपैथिक क्लीनिक में मरीजों का तांता लगा रहता है। उनके क्लीनिक पर केवल मेरठ ही नहीं, बल्कि उत्तराखंड, यूपी, पंाजब और दूसरे राज्यों के मरीज भी इलाज कराने आते हैं। डाॅक्टर बनने के पीछे की उनकी कहानी बेहद दिलचस्प है।
मंजू देवी के नौ साल के बेटे की कई डाॅक्टरों को दिखाने के बाद भी मौत हो गई थी। उस घटना ने उनको तोड़कर रख दिया था, लेकिन उन्होंने हरकार बैठ जाने के बजाय, लोगों की सेवा करने का संकल्प लिया और होम्योपैथिक की प्रैक्टिस शुरू कर दी। डाॅक्टर बनने के बाद वो पिछले 26 सालों से लोगों का फ्री में इलाज कर रही हैं।
उनके पास उत्तराखंड, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और मेरठ सहित पूरे यूपी के लोग इलाज कराने आते हैं। उनके पास कई ऐसे मरीज भी पहुंचते हैं, जो एलोपैथी के इलाज से ठीक नहीं हुए, लेकिन उनकी दवा खाकर पूरी तरह ठीक हो गए।