गोवा में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की सोनिया सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया है। सोनिया ने कयाकिंग एवं केनोइंग की 500 मीटर रेस में सिल्वर मेडल हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
सोनिया ने राष्ट्रीय खेल में हासिल किया सिल्वर मेडल
गोवा में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की सोनिया सिंह ने कयाकिंग एवं केनोइंग की 500 मीटर रेस में सिल्वर मेडल हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। जिसके बाद से प्रदेश में खुशी की लहर है। बता दें सोनिया को मिलाकर उत्तराखंड की झोली में अब तक तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल आ चुके हैं।
38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा उत्तराखंड
उत्तराखंड अगले साल 2024 में 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा। नौ नवंबर को गोवा में चल रहे राष्ट्रीय खेलों के समापन पर राज्य को भारतीय ओलंपिक संघ का ध्वज मिलेगा। नेशनल गेम्स के 37वें सीजन का उद्घाटन पीएम मोदी ने दक्षिण गोवा के फतोर्दा में पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया था। जिसमें 28 राज्यों के एथलीट ने भाग लिया है।